महिला की तहरीर पर युवकों के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा
अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना की पुलिस ने महिला की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध एससी एसटी,छेड़खानी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हंसवर थाना के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिन में तीन बजे के करीब खेत देखने जा रही थी। इसी दौरान भगवानपुर निवासी दो युवक अभिषेक यादव पुत्र लालू और गोलू पुत्र आशाराम उसके साथ छेड़खानी करते हुए बदनीयती से गन्ने के खेत में घसीट कर ले जाने लगे। बेटी के हल्ला गुहार पर वे दोनों दबंग छोड़कर भाग गए। जब पुत्री वापस घर को जा रही थी उक्त दोनों पूर्व विधायक जयराम बिमल के घर के सामने भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए पिटाई कर दिया। जब तक अन्य लोग बीच बचाव करते उक्त दोनों जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध एससीएसटी छेड़खानी समेत मारपीट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।