महिला की तहरीर पर मारपीट के मामले में 7 के खिलाफ अभियोग दर्ज

अंबेडकरनगर। महिला की तहरीर पर परिजनों से मारपीट और सामान का तोड़-फोड़ करने वाले चार ज्ञात और तीन चार अज्ञात के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के गोहन्ना गांव निवासिनी कमलेश पत्नी जगदीश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 11 अप्रैल को शहजादपुर बाजार निवासी आकाश जायसवाल पुत्र अज्ञात, सोनू सिंह जमुनीपुर, शुभम जायसवाल पुत्र जीवन शहजादपुर और मालीपुर थाना के सुरहरपुर गांव निवासी रत्नेश लाठी डंडा लेकर गाली-गलौज देने लगे। मना करने पर कमलेश, जगदीश, भाई राजेश और चाची संगीता के साथ मारपीट की और तीन गाड़ी तथा 4 कुर्सी तोड़ डाला। जब तक अन्य लोग बीच बचाव को आते तो उक्त दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त चार ज्ञात और तीन चार अज्ञात के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।