महिला की तहरीर पर मारपीट के मुकदमें को लेकर उठ रहे सवाल,मामला मालीपुर थाने का

अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना में महिला की तहरीर पर दर्ज किए गए मारपीट के मुकदमे पर सवाल उठ रहे है। दर्जनों पड़ोसियों ने ऑडियो पोस्ट कर इसे फर्जी बताते हुए जहां मुकदमे को समाप्त करने वही फर्जी मुकदमा लिखाने वाले परिवार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। विदित हो कि बीते मंगलवार को मालीपुर थाना के देवसरा डड़वा गांव निवासिनी सुमित्रा पत्नी हीरालाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के बलईपुर गांव निवासी अरुण और मंशाराम पुत्र केदार के बीच पुरानी रंजिश है। इसी रंजिश को लेकर उक्त दोनों भद्दी-भद्दी, गाली-गलौज देते हुए प्रार्थीनी और पुत्री बिंद्रावती के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले से दोनों घायल हो गई। महिला का सिर फट गया। पुलिस घटना को सही मान उक्त दोनों भाइयों के ऊपर धारदार हथियार से मारपीट किए जाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव के कई महिला पुरुष ने पूरी घटना को स्वयं कारित बता ऑडियो पोस्ट की है। उन्होंने बताया कि चोटहिल सुमित्रा और बेटी को उसके परिजनों ने पिटाई की है। सुमित्रा का पुत्र अरुण के घर की लड़की को पहले भगा चुका था। इतना ही नहीं पिछले माह को सुमित्रा के परिजनों ने अरुण के परिवार की पिटाई किया था जिसका मुकदमा पवई थाना में दर्ज है। मुकदमा दर्ज होने से उक्त परिवार ताक में था। बीते मंगलवार को सुमित्रा और उसकी बेटी को उसके ही परिजनों ने मारपीट किया और फर्जी मुकदमा अपने विपक्षियों पर दर्ज करा दिया। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि महिला और उसकी बेटी को चोट लगी थी इसी कारण से मुकदमा दर्ज किया गया है। यदि पड़ोसी शपथ पत्र देना चाहे तो दे इसकी जांच की जाएगी। यदि घटना सत्य मिला तो कार्यवाही तय है।