Ayodhya

महिला अस्पताल की गंदगी देख विफरे राज्यमंत्री सोहनलाल श्रीमाली,कर्मचारियों को लगाई फटकार

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। जनसुनवाई और निरीक्षण करने जा रहे पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री सोहनलाल का हजपुरा चौराहे पर व्यापारी प्रह्लाद वर्मा,मंडल अध्यक्ष पंकज प्रजापति,नगर महामंत्री विकास निषाद समेत ने उनका माला पुष्पवर्षा कर और माला पहनाकर स्वागत किया। नगर में भाजपाइयों और व्यापारियों ने भी विभिन्न स्थानों पर माला पहनाकर स्वागत किया। सोहनलाल ने जलालपुर स्थित महिला अस्पताल का निरीक्षण किया । अस्पताल परिसर के पीछे कूड़े का ढेर देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक जयप्रकाश को फटकार लगाई और नगर पालिका जलालपुर आशीष कुमार सिंह से बात करके तीन दिनों के भीतर सफाई करने का निर्देश दिया गया। विकास जायसवाल के निज आवास पर पहुंचकर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और कारवाई हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल द्वारा दिए गए ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए शिवाजी तिराहे से वापस लौटकर अमृत सरोवर कुटिया का निरीक्षण करते हुए वहां पर पाए गए कमियों को सही करने के लिए जमकर फटकार लगाते हुए बड़ेबाबू राम प्रकाश पांडेय को निर्देशित किया। विभिन्न स्थानों पर पूर्व विधायक अनीता कमल, सहकारी बैंक डायरेक्टर कमलेश यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, एसडीएम पवन जायसवाल,कोतवाल संतोष कुमार सिंह,पिछड़ा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न सोनी,नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि,व्यापारी मनीष सोनी,रंजीत सैनी,व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सोनी,मंडल अध्यक्ष सरिता निषाद,पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र माणिकचंद सोनी,सुरेश गुप्त,आशीष सोनी,अजीत निषाद,दुर्गेश गुप्ता,आदित्य गोयल,आत्माराम गुप्ता,शरद जायसवाल,सीतल सोनी,डेविड गोरे, आशाराम मौर्य,संतोष गुप्त,विनोद श्रीवास्तव,पीयूष सोनी आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!