Ayodhya

महाकुम्भ के लिए निकला रथ श्रवण धाम से रवाना

 

श्रवणक्षेत्र,अम्बेडकरनगर। प्रयागराज में महाकुम्भ के लिए श्रद्धालुओं के जाने की तैयारी शुरू हो गयी है। इसी क्रम में वृहस्पतिवार को श्रवण धाम से शिवबाबा के लिए रथ रवाना हुआ जिसकी आरती करते हुए श्रवण धाम की पुजारी राजपत्ती उर्फ बच्चीदास ने रवाना किया। ज्ञात हो कि इस बार प्रयागराज में महाकुम्भ है जिसके लिए देश के कोने-कोने से वहां स्नान और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का जाना शुरू हो गया है जिसकी तैयारी शासन और प्रशासन स्तर से चल रही है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं में कोई कोर कसर न हो इसकी व्यवस्था जगह-जगह लोगों को सौंपी गयी है। वृहस्पतिवार को श्रवण धाम से रथ निकला जिसे शिवबाबा धाम पर पहुंच कर फिर प्रयागराज के लिए रवाना होना था। श्रवण धाम की पुजारी ने रथ की आरती करते हुए वहां से लोगों ने गाजे-बाजे के साथ रवाना किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!