महाकुंभ अमृत स्नान से लौटे यात्रियों का हुआ जोरदार स्वागत
अम्बेडकरनगर। महाकुंभ में साइकिल से गए यात्रीयो का शुक्रवार को वापस लौटने पर भव्य स्वगत किया गया। तीर्थ यात्राओं ने यहां पहुंचने पर अपनी याद को साझा किया। शुक्रवार को प्रयागराज संगमतट से जलालपुर तहसील मोड़ पहुंचने पर आरएसएस के पदाधिकारियों एवं कस्बावासियों ने स्वागत किया। कैम्प कार्यालय पर हर-हर महादेव के जयकारों के बीच जिला शारीरिक प्रमुख नवनीत,जिला सेवा प्रमुख रमेश,जिला बौद्धिक प्रमुख दशरथ, नगर कार्यवाह अभिषेक उपाध्याय,अंश,नमन को मिष्ठान खिलाकर विनोद श्रीवास्तव,विकाश निषाद,गौरव उपाध्याय,डॉ अखिलेश्वर पांडेय,अमित गुप्ता,हरिओम सोनी,मनीष सोनी ने उनका उत्साहवर्धन किया। नवनीत ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि सभी श्रद्धालु खुद को सौभाग्यशाली बता रहे हैं। उनका कहना है कि वो खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें महाकुंभ में आने का मौका मिला। उन्हें जिस आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि कुंभ में जाकर मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां की सनातन संस्कृति और परंपराएं देखने का अनुभव बहुत ही अद्भुत है। पूरी दुनिया के लोग वहां जाकर इस महान अवसर का हिस्सा बन रहे हैं। कुंभ में अमृत स्नान के दौरान जो धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण है, वह बहुत ही खास है। जय श्रीराम और जय मां गंगे के जयकारे लगाते हुए नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, मानिकचंद सोनी,रामवृक्ष भार्गव,शरद जायसवाल,सीताराम अग्रहरि, छोटू सोनी,अजीत निषाद समेत ने यात्रियों को विदाई दी।