Ayodhya

महरीपुर प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया

टांडा(अम्बेडकरनगर) महरीपुर प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने बसखारी क्षेत्र के एक व्यक्ति के विरूद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया है । प्रधान प्रतिनिधि बृजेश कुमार ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि 03/09/2022 को राजस्व संग्रह अमीन धर्मेन्द्र कुमार शर्मा S/O स्व0 श्री राम किशोर शर्मा निवासी ग्राम कुचेरा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या द्वारा मुझे तहसीलदार का हवाला देकर मेरे ग्राम सभा से सटा पश्चिम वस्ती आजमगढ़ हाइवे स्थित पार्किंग स्थल बुलाये और वाहन संख्या- UP4ST3377 आइसर ट्रक तथा UP45T7002 आइसर ट्रक जो आरटीओ द्वारा निर्गत आरसी जिलाधिकारी के आदेश अनुपालन में वाहन स्वामी जफरुद्दीन पुत्र जमुराती निवासी थाना बसखारी का राजस्व वसूली का होना बताकर देख-भाल व प्रक्रिया पूर्ण होने के तहत मेरी सुर्पुदी मे गवाह राम नयन पुत्र भगौती प्रसाद के समक्ष दिये थे.

आज दिनांक 19/02/2023 को मुझे पता चला कि उक्त दोनों गाड़िया मौके पर नही है। तब मैनें तहसीलदार मजिस्ट्रेट को अवगत कराया। व स्थानीय व स्थानीय लोगों से जानकारी किया तो ज्ञात हुआ कि वाहन स्वामी जफरुद्दीन कुछ माह पहले राजस्व अदामगी कर गाड़ी को ठीक कराने कि बात कहा था जिसे मैने लोकल स्तर पर ठीक कराने कि बात कहा था किन्तु धोखे में रखकर मौके से उसी ने गाड़ियों को विना राजस्व जमा किये हटा लिया है। राजस्व विभाग द्वारा अपनी कार्यवाही कि जा रही है लिखित दे रहा हूँ अभियुक्त जफरुद्दीन पुत्र जमुराती निवासी बसखारी जो धोखे में रखकर विना जमा किये गाड़ी उठा ले गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!