Ayodhya

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने निकाली शोभा यात्रा

 

बसखारी, अम्बेडकरनगर ।कस्बा बसखारी बाजार में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष धूमधाम से गांधी आश्रम से निकल गए देर शाम हजारों संख्या में भक्तगण शोभा यात्रा में सम्मिलित रहे महिलाएं आरती व पुष्प वर्षा व्यापारियों ने भी आरती व पुष्प किया व व्यापारियों ने आयोजक विकास मोदनवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का माला पहनकर व पुष्प वर्षा कर भव्य आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया । वही समापन रामलीला मैदान देवस्थान पर समिति द्वारा भव्य आरती के उपरांत सीओ सिटी मंच पर उद्योग व्यापार मंडल जिला महामंत्री रामकुमार गुप्ता अंगवस्त्र व राम दरबार चिन्ह भेंट आभार व्यक्त किया । सम्मनपुर थाना जेपी यादव , बसखारी थाना अध्यक्ष उप निरीक्षक पत्रकार व सहित प्रमुख लोगों को आयोजन विकास मोदनवाल के साथ कोषाध्यक्ष रमेश रावत मख्खू वैध लालमन यादव सोनू मद्धेशिया रविकांत लवकुश धीरज गुप्ता अमित प्रदीप जायसवाल गोपाल मद्धेशिया धीरज कश्यप महेश सुमित अग्रहरि दिपेश रावत विशुन दयाल सैनी देवकुमार अंकित रवि विनित सोनी गुडडू मोदनवाल दिलीप प्रमोद कनौजिया सूरज अग्रहरि अमरनाथ सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं ने लोगों ने सम्मानित किया। आरती के उपरांत झांकी प्रसाद वितरण के उपरांत समापन हुआ।पूर्वी चौराहा पर महेश गुप्ता गुड्डू बृजेश गुप्ता धीरज रोहित गुप्ता राहुल गौड़ नितेश अमित गुप्ता आशीष 51 दीप की आरती उतारी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!