Ayodhya

मनबढ़ युवक पर महिला ने लगाए छेड़खानी का आरोप, दी तहरीर

  • मनबढ़ युवक पर महिला ने लगाए छेड़खानी का आरोप, दी तहरीर

टांडा,अम्बेडकरनगर |कोतवाली क्षेत्र के सकरावल गोठ की महिला ने एक मनबढ व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगाया है महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
टांडा कोतवाली क्षेत्र के सकरावल पूरब गोठ की एक महिला ने थाना टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि मोहल्ले के निवासी मुख्तार अंसारी पुत्र मो० अफजल अकसर छेडखानी व अश्लील शब्द बोलता रहता है। बीते दिनो मेरे साथ छेडखानी की मेरा हाथ पकड़ मेरे प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगया व अश्लील शब्द बोले जिसका उल्लेख शर्म की वजह से नही कर पा रही हूँ। बीते दिनो इस मामले में सुलह समझौता भी हुआ था इसके बाद भी पीड़िता के साथ फिर से छेडखानी व प्राइवेट पार्ट को छूने की हरकरत शुरु हो गई है। जिसकी सूचना फिर मैने 29/5/24 को थाना टाण्डा कोतवाली की दी जिस पर कोई कायवाही नही हुई पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!