Ayodhya

मनबढ़ो ने गर्भवती महिला को पीटा आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

  • मनबढ़ो ने गर्भवती महिला को पीटा आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत

जलालपुर।अंबेडकरनगर । कटका थाना क्षेत्र के अमोला बुजुर्ग गांव में पुरानी रंजिश को लेकर मनबढ़ों ने दो माह की गर्भवती महिला की पिटाई कर दिया था। पिटाई से उसका गर्भपात हो गया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कटका पुलिस ने दो महिलाओं सहित आधादर्जन लोगों के विरुद्ध अजन्मे बच्चे की मृत्यु की धारा समेत अन्य विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।अमोला बुजुर्ग हसनपुर निवासिनी हारमती पत्नी सुमित कुमार ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है कि बीते 25 मई को वह अपने घर मे काम रही थी। इसी बीच पड़ोस के ही राम सुरेश,राम नाथ,रुदल,जालंधर,कुसुम व मालती देवी एक राय होकर आये और गालीगलौज देते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे पिटायी से उस के पेट में गंभीर चोटे आयी जिस से उसे रक्तस्राव शुरू होगया। वह दो महीने पहले ही गर्भवती हुई थी।गर्भवती की स्थिति देखते हुए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि उस का गर्भपात हो चुका है। पीड़िता का आरोप है उस ने इस की शिकायत एसओ कटका से किया मगर वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। मारपीट में पीड़िता के परिजन बीच बचाव करने आये तो परिवार के शुभम व लालमनी को भी गम्भीर चोटे आयीं। मामलें में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आधादर्जन आरोपियों के विरुद्ध धारा 316 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दीगयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!