Ayodhya

मधुमक्खियों के हमले में घायल वृद्धा की इलाज के दौरान मौत

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। मधुमक्खी के काटने से घायल हुई वृद्धा की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। बीते दिवस कोतवाली जलालपुर अंतर्गत उस्मापुर निवासी कुमारी देवी पत्नी नंदा उम्र 65 वर्ष पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था जिसमें मधुमक्खियां के दंश से वृद्धा गंभीर रूप से घायल गई थी। गंभीर रूप से घायल वृद्धा को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में इलाज के लिए ले गये जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इलाज के जिला अस्पताल में भी स्थिति में सुधार ना होने से जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने वृद्धा को महामाया मेडिकल कॉलेज सदरपुर में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुधवार की सुबह वृद्धा की मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पीड़ित परिवार की मदद की हेतु पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, सभासद आशीष सोनी, सभासद अनुज सोनकर, सभासद प्रतिनिधि विक्की गौतम समेत तमाम अन्य निर्माण लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी जलालपुर से पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने हेतु वार्ता की और परिजनों को सरकार के द्वारा हर संभव मद्द दिलवाने का भरोसा दिलाया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!