Ayodhya

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को डीएम ने झण्डी दिखाकर रवाना किया

  • मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन को डीएम ने झण्डी दिखाकर रवाना किया

अम्बेडकरनगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अवसर पर स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु एक्सप्रेस वैन कलेक्ट्रेट परिसर से जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता द्वारा लो टर्न आउट के रूप में चिन्हित 279-आलापुर (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। यह मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन आलापुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रूट चार्ट के अनुसार जाएगी। इसका उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना है, जिससे मतदान के दौरान वे अधिक से अधिक मतदाता अपने वोट का प्रयोग करें, और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!