Ayodhya

मकान पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार

 

अम्बेडकरनगर। जिले में जमीनों पर कब्जा होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है कहीं किसी ने धोखाधड़ी के माध्यम से रजिस्ट्री कराई तो कहीं किसी ने अवैध तरीके से जमीन पर किया कब्जा वही ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें एक दबंग पाटीदार ने अपने ही पाटीदार का बना बनाया मकान ही कब्जा कर लिया अब न्याय पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटता फिर रहा है पीड़ित। आपको बताते चलें यह पूरा मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत याकूबपुर कटरिया का है जहां के रहने वाले आत्माराम पुत्र स्वर्गीय कालेश्वर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के माध्यम से यह बताया कि मेरे मकान पर अवैध तरीके से कब्जा करने वाला कोई और नहीं बल्कि मेरा एक पाटीदार है। जो मेरे मकान पर कब्जा जमाए बैठा है जब भी मैं अपने मकान को खाली करने की बात करता हूं तो मुझसे मारपीट करने पर आमादा हो जाता है ।जबकि पीड़ित के परिवार में पीड़ित और उसके पत्नी के सिवा और कोई नहीं है बस इसी बात का फायदा उठाकर दबंग पाटीदार ने अपने ही पाटीदार के बने हुए मकान को कब्जा कर रखा है।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!