Ayodhya

मकान के सामने खड़ी बाइक चोरी की तलाश में जुटी पुलिस

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। मकान के सामने खड़ी बाइक के चोरी होने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश की जा रही है। घटना बीते सप्ताह बुधवार की है। पीड़ित प्रवेश कुमार सिंह निवासी मसोढ़ा जनपद अंबेडकर नगर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह गांव आशीपुर, जलालपुर में स्थित महावीर डिग्री कॉलेज के निकट किराए पर कमरा लेकर रहता है। 4 दिसंबर की दोपहर 1ः30 बजे के लगभग वह कमरे के बाहर अपने चाचा राजेंद्र सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड लाल काले रंग की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक यूपी 50 एएस 2260 खड़ी करके अंदर आराम करने लगा । 2 घंटे बाद बाहर निकलने पर बाइक वहाँ से गायब मिली। काफी खोज भी करने की पश्चात भी बाइक का पता न चलने पर थक हारकर पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर दे कर बाइक बरामद करने की गुहार लगाई गई। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!