Ayodhya
मकान कब्जा करने से परेशान पीड़ित ने लगाई गुहार
टांडा,अंबेडकरनगर। दूसरे के हिस्से के मकान पर कब्जा करने की नीयत से कुछ लोग ताला तोड़ दिये। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। मो. आजम और मो. सैफ पुत्रगण स्व. अलाउद्दीन मोहल्ला सकरावल पश्चिम ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बटवारा करके अपने अपने हिस्से पर काबिज व दाखिल चले आ रहे है। बीते दिनो शोफिया खातून के हिन्से की जो मकान मिला था विपक्षी कब्जा करने की नीयत से ताले को तोड़ दिये नगदी और सामान उठा ले गये। प्रार्थी ने जब देखा तब तक विपक्षी गाली-गलौज करते हुए एवं जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया की मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।