मंदबुद्धि पति को गुमराह कर जमीन बैनामा कराए जाने की पत्नी को आशंका

अंबेडकरनगर। थाना अलीगंज क्षेत्र के सद्दरपुर में स्थित जमीन को लेकर महिला ने उसके पति को गुमराह कर भूमाफियों द्वारा बैनामा कराए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए मामले को सब रजिस्ट्रार और प्रशासन को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग किया है। दहियावर की रहने वाली साबरीन खातून ने बताया कि उसके पति बिस्मिल्लाह पुत्र अब्दुल लतीफ के नाम सद्दरपुर में पैतृक जमीन जो थाना अलीगंज अंतर्गत है, पति मंदबुद्धि के हैं जिन्हें गुमराह कर कुछ भूमाफिया बैनामा कराने की फिराक में है जबकि पति ने इसके पहले ही मेरे नाम एग्रीमेंट कर दिया है । इसके बावजूद भी यह भू माफिया अपनी मंशा में कामयाब होने के लिए तरह-तरह का हथकंडा अपना रहे हैं । पीड़िता के अनुसार उसके पति का मानसिक संतुलन पूरी तरह से ठीक नहीं है । भू माफिया मौका की तलाश में लगे हुए हैं। पीड़िता ने बताया कि यह भूमाफिया प्रवृत्ति के लोग यदि किसी तरह का जमीन की लिखा पढ़ी व लेन-देन करते हैं तो वह पूरी तरह से फर्जी है । पीड़िता ने इस मामले को सब रजिस्ट्रार टांडा और प्रशासन को संज्ञान लेकर वैधानिक कार्यवाही की मांग किया है ।