Ayodhya

भूसा बनाने के दौरान मशीन से निकली चिंगारी से तीन किसानों के गेहूं की फसल जलकर राख

 

अंबेडकरनगर। गर्मी का मौसम शुरू होते ही अग्नि देवता का कहर जारी है। आए दिन किसी गरीब की झोपडी जल रही है तो कही फसल स्वाहा हो रहा है। ताजा घटना जलालपुर तहसील तथा मालीपुर थाना के ज्योतिपुर सैमसा गांव में बुधवार दोपहर को घटित हुई जहां भूसा बना रही मशीन से निकली चिंगारी ने तीन किसानों के गेहूं की फसल स्वाहा कर दिया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जिसके वजह से अन्य किसानों की फसल बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को गांव निवासी हौसला के खेत में कंबाइंड मशीन से कटे गेहूं के अवशेष से भूसा बनाने वाली मशीन से भूसा बनाया जा रहा था। इसी दौरान मशीन से चिंगारी निकली जिससे गेहूं का अवशेष जलने लगा। देखते ही देखते आग आसपास खड़े गेहूं की फसल में लग गई। आग की लपटे और गुहार सुन जबतक ग्रामीण पानी लाठी डंडा झाड़ू आदि की सहायता से आग पर काबू पाते तब तक गांव निवासी किसान प्रदीप कुमार पुत्र महादेव का साढ़े तीन बीघा ,गंगा सागर पुत्र राम तीरथ एक बीघा तथा रामपूजन पुत्र राम नरेश एक बीघा गेहूं की फसल जल गई। आग आगे न बढ़ पाए किसानों ने ट्रैक्टर से खेत की जुताई करना शुरू कर दिया। आग की सूचना पर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहायता किया। तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने बताया कि नुकसान के आकलन के लिए हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर उनको आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!