भूमि विवाद में दबंगों ने ढहाई घेरे की दीवार, पीड़ित ने लगाई गुहार
टांडा,अंबेडकरनगर। भूमि विवाद में दबंगो ने घेरे की दीवार को गिरा दिया पीड़ित ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। गयास अहमद निवासी मोहल्ला सकरावल पश्चिम ने थाना कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि उसने अपने पुत्र अरसलान अहमद के नाम रजिस्टर्ड एग्रीमेंट गाटा संख्या 61 रक्बा 0.1170 हे. स्थित मौजा चकमकदूमपुर के नाम 6 दिसम्बर 2023 को लिया था किन्तु विपक्षी मूसा कलीम पुत्र अब्दुल रऊफ, कैफुलवला पुत्र मूसा कलीम निवासीगण मोहल्ला गाधी नगर बस्ती थाना बस्ती हाल वारिद मोहल्ला काश्मीरिया अपने अन्य साथियों अफजाल पुत्र मो. अशफाक मोहल्ला काश्मीरिया हत्तू बाबा के पास व अहमद पुत्र अज्ञात निवासी गौहर बाबा के पीछे व फजलू रहमान पुत्र सऊद नेता मरहूम निवासी सकरावल पूरब नाला पर के साथ जबरन दबंगई के बल पर रात्रि 3 बजे विपक्षी ने घेरे की दीवार को गिरा दिया जब प्रार्थी सुबह के समय अपने घेरे पर गया तो पता किया तो उपरोक्त लोगों ने बलपूर्वक चहरदीवारी दहा दिया। टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने कहाकि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।