Ayodhya

भीम आर्मी सेना के कार्यकर्ताओं की पिटाई के मामले में सम्मनपुर के दरोगा समेत दो सिपाही सस्पेंड

अंबेडकरनगर। पूरी तरह से बेलगाम उपनिरीक्षक के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति अधिनियम समेत मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर दो अज्ञात सिपाहियो को निलंबित कर दिया गया। मामला सम्मनपुर थाना से जुड़ा है।बीते दिन भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को लॉकअप में बंद कर पट्टा से पिटाई कर दबंग दरोगा और सिपाहियो ने अपनी गुंडई दिखाई थी।दो दलित कार्यकर्ताओं को जातिसूचक गाली गलौज देते हुए पहले लाक अप में बंद किया गया इसके बाद पिटाई कर दिया था।बुधवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पिटाई से खिन्न मुख्यालय पर आंदोलन किया था। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने पीड़ित राजेन्द्र प्रसाद गौतम सुलेमपुर परसावा कोतवाली टांडा की तहरीर पर दरोगा शिव दीपक सिंह दो अज्ञात सिपाहियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया और निलंबित कर दिया गया। यह पहला थाना नही है जहां दारोगा और पुलिसकर्मियों की गुंडई और दबंगई देखने को मिली यह पुलिस का प्रतिदिन का खेल बन गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!