Ayodhya

भिस्वा चितौना क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सुरहुरपुर की टीम ने ताराकला को हराया

 

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील के भिस्वा चितौना गांव में चल रहे 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया। फाइनल मैच ताराकला और सुरहूरपुर टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए तारा कला की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 128 रनों का स्कोर खड़ा किया। ताराकला के बल्लेबाज अंकुर ने 24 बलवंत ने 22 तथा सत्यम ने 19 रनों का सहयोग किया। पहले गेंदबाजी करते हुए सुरहूरपुर टीम के गेंदबाज अतुल दो कुंदन दुबे दो तथा सूरज तिवारी ने दो विकेट झटके । 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुरहुरपुर टीम के बल्लेबाजों ने महज आठ ओवर ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और कप पर कब्जा कर लिया। सुरहुरपुर के खब्बू बल्लेबाज वंशी यादव ने शानदार 71 और जीशान 27 और रवि के 14 रनों के योगदान से कप अपने नाम कर लिया। तारा कला के गेंदबाज ज्ञानू ने दो विकेट झटके शेष गेंदबाज फेल रहे। अंपायर की भूमिका गौरव तिवारी और राहुल तिवारी ने निभाई। संयोजक धर्मेंद्र के नेतृत्व सफल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कमेंटेटर की भूमिका गोपाल चंद तिवारी एवं संजय ने निभाई। इस दौरान विजयी टीम के कप्तान को 18000 और रनर टीम के कप्तान को 15000 रुपए नगद के साथ अन्य उपहार दिया गया। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि शैलेश यादव कोटेदार रमन, अशोक, जिनेलाल, गोकुल प्रसाद, विनोद, दिलीप, देवी प्रसाद ,अनिरुद्ध, शिव बालक,शिवम, भगवान प्रसाद, संदीप, नींहू, वशिष्ठ नारायण, रूप नारायण ,सभापति, महेश, मुन्नीलाल समेत अन्य मौजूद रहे।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!