भारत को दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्रों में शामिल करने वाला बजटः डॉ. धर्मेन्द्र
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-16-191226.jpg)
अंबेडकरनगर। देश के वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट अपने आप में एक उत्कृष्ट और देश को दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्रों में शामिल करने वाला क्रांतिकारी अभूतपूर्व बजट है जिसमें सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को समाहित करके देश के जनता की सेवा में समर्पित किया गया है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने जिले में पार्टी द्वारा आयोजित बजट पर गोष्टी को संबोधित करते हुए कही भाजपा नेता ने आगे कहा कि बजट में ज्ञान शब्द को लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को देखते हुए निर्मला सीतारमण ने से गरीब वाई से युवा ए से अन्नदाता येन से नारी शब्द को जोड़ते हुए पूरे बजट में गरीबी अन्नदाता युवा और नारी पर पूरा फोकस किया गया है अगर इन चारों वर्गों का समुचित विकास हो जाएगा तो तो देश अपने आप विश्व गुरु बन जाएगा। अन्नदाता को मजबूत करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा को तीन लाख से बढ़कर 5 लाख कर दिया गया है जिससे किसानों को खेती में साहूकारों से ऋण लेने से मुक्ति मिल जाएगी नारी शक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है लखपति दीदी सहित अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं के लिए भी विशेष प्रावधान है जिससे महिलाओं का जीवन स्तर ऊपर उठेगा ग्रामीण समृद्धि को लाने के लिए कृषि क्षेत्र में छोटे-छोटे उद्योग धंधों पर फोकस किया गया है जिस देश का मध्यम वर्ग जितने बड़े सपनों को दिखेगा देश उतनी ही ऊंचाई पर होता है इसी को ध्यान में रखते हुए 12 लाख तक के इनकम को इनकम टैक्स से छूट प्रदान करके देश के वित्त मंत्री ने उन्हें सपना देखने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए उनकी क्रेडिट को 5 करोड़ से बढ़कर 10 करोड़ कर दिया गया है जिससे छोटे उद्योग धंधों को प्रोत्साहन मिल सके स्वास्थ्य को दृष्टिगत करते हुए 200 कैंसर केंद्रों को खोलने का प्रस्ताव है और 36 जीवन रक्षक दवाईयां को कर मुक्त करके सस्ता करने का सार्थक प्रयास सरकार द्वारा किया गया है। गिरी वर्करों को 5 लाख तक स्वास्थ्य से कबर करके उन्हें भी बीमारियों से मुक्ति देने का सार्थक बीड़ा उठाया है इसलिए यह कहा जा सकता है की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश बजट सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास को समाहित करते हुए देश को आजादी के 100 साल बाद 47 में विश्व गुरु बनाने के लिए मोदी सरकार द्वारा किया गया एक अनुपम बजट है जिसकी जितनी भी सराहना किया जाए वह कम होगी। गोष्टी को पूर्व मंत्री कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद ने भी संबोधित किया। संचालन महामंत्री दिलीप पटेल ने किया अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्रयम्बक तिवारी ने की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण से गोष्टी की शुरुआत हुई।