भाजपा सरकार में सभी पात्रों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ-राघव तिवारी
-
भाजपा सरकार में सभी पात्रों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ-राघव तिवारी
अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना ही अंत के उदय के सिद्धांत को लेकर हुई है। यही कारण है कि जब से देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है लगातार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयासरत है।
उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव तिवारी ने जहांगीरगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनकटा बुजुर्ग में विकसित भारत विकसित भारत संकल्प यात्रा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। तिवारी ने कहा कि जब से मोदी ने प्रधानमंत्री का पद संभाला है तभी से लाभार्थियों के खाते में उनको मिलने वाली योजनाओं का पैसा सीधे आ जाता है अन्यथा पहले की सरकारों में बिचौलिए और दलाल उस धन का बंदर बांट कर लिया करते थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामधारी यादव ने की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ अनिल कुमार कुशवाहा, एडीओ पंचायत योगेंद्र नाथ सिंह,एडीओ आईएसबी डी.के. राय, ग्राम पंचायत अधिकारी मांडवी उपाध्याय, सहित राजस्व समाज कल्याण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ अन्य विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर प्रधानमंत्री मोदी के संदेशों को सुना और सरकार की योजनाओं के बारे में मुख्य अतिथि तथा अन्य अधिकारियों कर्मचारियों की बातों को सुनने के साथ-साथ उनसे जानकारियां भी हासिल की।