Ayodhya

भाजपा बूथ अध्यक्ष व कुछ अन्य दबगों के बीच हुए वाद-विवाद को पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने सुलझाया

 

अम्बेडकरनगर। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जहां जनपद में आये दिन अपराध ,लूट, चोरी-छिनैती मारपीट की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अक्षीक्षक के नेतृत्व में कठोर कदम उठाये जा रहे हैं वहीं अलीगंज थाना के अन्तर्गत पीड़ित ललित पटेल (भाजपा बूथ अध्यक्ष) पुत्र जगराम वर्मा निवासी फरीदपुर कुतुब रहने वाले है विपक्षी अंकित वर्मा पुत्र मंशाराम वर्मा, नितीश वर्मा पुत्र अखिलेश खलीफतपुर थाना कोतवाली टाण्डा के निवासी है जो दबंग माफिया किस्म के व्यक्ति है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित ललित पटेल पुत्र जगराम वर्मा एक बारात में गया था जहां विपक्षीगण अंकित पुत्र मंशाराम वर्मा,नितीश वर्मा जो दबंग किस्म के व्यक्ति है, कहा सुनी को लेकर विवाद पर उतारू हो गये और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित भयभीत होकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व विधानसभा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा के पास मद्द के लिए जैसे ही उनके घर पहुंचा विपक्षी वहां पहले से मौजूद पीड़ित को पकड़कर मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हुए विवाद करने लगा और वहां पहुचें भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष व कुछ अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। पीड़ित आहत होकर अलीगंज थाने में तहरीर देते हुए दबंगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!