Ayodhya

भाजपा नेता के घर से लाखों के जेवरात व नगदी चोर लेकर फरार

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। विवाह समारोह तथा विदाई से निवृत हो घर में सो रहे भाजपा के जिला पदाधिकारी के परिजनों के गहनों तथा नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना सोमवार व मंगलवार के बीच रात्रि लगभग 2 बजे कोतवाली क्षेत्र के कन्नूपुर गांव की है। सत्ताधारी भाजपा के जिला मंत्री पंकज वर्मा के घर में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने घर में घुसकर लगभग 5 लाख रुपये नकद समेत कुल 10 लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह घटना बहन की शादी के अगले दिन हुई, जब परिवार समारोह के बाद थक कर सोया हुआ था। बताया जा रहा है कि शादी समारोह के बाद मिले व्यवहार के रुपयों समेत घर में बड़ी मात्रा में नकदी और मेहमानों का कीमती सामान रखा हुआ था। रात्रि लगभग दो बजे के आस-पास अज्ञात चोरों द्वारा गहरी नींद में सो रहे परिजनों की शिथिलता का फायदा उठाते हुए चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया। सुबह सो कर उठे परिजनों को घटना की जानकरी होते ही हड़कंप मच गया। तुरंत ही घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। कोतवाल संतोष कुमार सिंह, एसओजी टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि हमारी टीमें लगातार जांच कर रही हैं और दबिश दी जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!