Ayodhya

भाजपा नगर कमेटी टाण्डा के पदाधिकारियों ने मनायी राम बाबू की जयन्ती

 

अम्बेडकरनगर। टाण्डा भाजपा नगर कार्यालय पर नगर अध्यक्ष तेजश्वी जायसवाल की अध्यक्षता व नगर महामंत्री राकेश गौड़ के संचालन में बजरंगदल के पूर्व जिला संयोजक स्व. राम बाबू की जन्मजयंती मनाया गया। सर्वप्रथम नगर के कार्यकर्ताओं ने अपनी भावभीनी श्रद्धासुमन अर्पित किया। पश्चात भाजपा नेता रामसूरत मौर्य ने अमर बलिदानी राम बाबू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सब जिस महामानव के जन्मजयंती के अवसर पर उपस्थित है उनके द्वारा किये गए कार्यो से पूरा प्रदेश परिचित है क्योंकि ये अपने लिए जीते तो शायद ऐसा न होता पर जो देश हित,समाज हित में ही अपना हित समझता हो उसके मन में सेवा करने का की एक ललक और किसी भी अत्याचार व्यभिचार के विरुद्ध आवाज उठाने का जज्बा होता है और यही जज्बा राम बाबू में था। उनके रहते हुए उनके हर आंदोलन उनके साथ साये की तरह रहने वाले उनके अनुज और बर्तमान में उनके अधूरे सपने को पूरा करने में अपनी महती भूमिका में रहने श्याम बाबू ने भी उनके साथ रहकर जो सीखा उस अनुभव को बताते हुए कहा कि बाल्य अवस्था के रहते संघ की शाखाओं से मिली प्रेरणा जीवन पर्यंत निभाने का संकल्प उन्हें प्रेरित करता रहा और युवा अवस्था मे आते ही रामजन्मभूमि के आंदोलन का शुरुआती दौर था फिर क्या मिल गई हम दोनों भाइयों के मन का काम फिर विपरीत परिस्थितियों में हर वह कार्य करने में आनंद आया जो चुनौती पूर्ण था। उनके साथ रामन्दिर से जुड़े आंदोलन, अमरनाथ श्राइन बोर्ड,राम सेतु,स्थानीय स्तर पर बहन बेटियों की आबरू की रक्षा,गौ,मठ मन्दिर सहित हिंदुत्व की रक्षा के हर अभियान में अग्रणी भूमिका में रहकर उसे अंजाम तक पहुचाये बिना चौन से नही बैठना उनके मन मस्तिष्क को कचोटती रहती थी। ऐसे मनीषी अपने बड़े भाई को आज अपने बीच नहीं पाकर अपने को जरा भी कमजोर नही समझता क्योंकि उनका धर्म के लिए बलिदान ने न जाने कितने राम बाबू को पैदा किया जो आज भी उनके आदर्शों पर चलकर उनके कार्य को अंजाम देने में लगे हुए है। जन्मजयंती के कार्यक्रम में अमित जायसवाल,सन्दीप मांझी,दीपक कन्नौजिया, आसिष सोनी, अखिल कपूर, दिनेश सोनी, जयपाल मौर्य, अनिल कसौधन,नन्दलाल गुप्ता,शरद,जंगबहादुर,रंजीत चौहान,श्याम मोहन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!