भाजपा की सरकार में देश का हो रहा है चतुर्दिक विकास : डॉ. धर्मेंद्र सिंह
अयोध्या |जब -जब देश में भाजपा की सरकार बनती है तब तब देश उन्नति की शिखर को छूते हुए विकास की ओर अग्रसर होता है जब देश के प्रधानमंत्री पंडित अटल, बिहारी वाजपेई थे तब उन्होंने पोखरण में परमाणु परीक्षण करा कर देश को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाया था और जब से मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी है देश नित्य नई ऊंचाइयों को छूते हुए विकास की तरफ बढ़ रहा है आज देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार अंतरिक्ष में उपग्रह की सफल डॉकिंग कराकर देशवासियों का सीना चौड़ा कर दिया है और आज हर बार भारतवासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
इसलिए आगे भी देश सफलता की ऊंचाइयों को छूते रहे इसके लिए भाजपा प्रत्याशी को मिल्कीपुर में विजई बनाकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने का संकल्प हमको आपको लेना चाहिए उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज मंडल में कार्यालय उद्घाटन के उपरांत उपस्थित भाजपा जनों और क्षेत्रीय गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कही.
डॉक्टर सिंह ने आगे कहा कि आज वैज्ञानिकों को शोध करने की खुली छूट है जिसका परिणाम है कि अमेरिका रूस चीन के बाद भारत चौथा ऐसा राष्ट्र है जो अंतरिक्ष में डाकिन क्षमता रखता है डॉ धर्मेंद्र ने आगे कहा कि इतना ही नहीं इसके पहले भी प्रयागराज में कुंभ दूसरी सरकारों में हुआ करता था लेकिन उस दौरान तथाकथित स्वयं को लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष सरकार बताने वालों द्वारा बहुसंख्यक देशवासियों के साथ भेदभाव किया करते थे.
इसलिए आज मौका आया है कि हम भारतीय संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने के लिए भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाकर भारतीय जनता पार्टी की देश और प्रदेश की सरकार को मजबूत करने का काम करें आपने देखा होगा लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को थोड़ी कम सीट मिलने पर आए दिन रेल की पटरियों पर सिलेंडर रखकर जनहानि करने वालों की संख्या बढ़ गई थी.
लेकिन जैसे ही राष्ट्रवादी देशवासियों ने हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा को आशीर्वाद देकर भारत मां के सपूतों की सरकार बनाई आज कोई भी आतंकी रेल की पटरियों पर सिलेंडर रखने का साहस नहीं कर पा रहा है इसलिए हमारा आप सबसे करबद्ध निवेदन है आज से ही घर-घर जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों को प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील कीजिए.
यह चुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि यह अयोध्या के गौरव का चुनाव है इसलिए हमारा और आपका नैतिक कर्तव्य बनता है कि भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीताकर राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने का सार्थक प्रयास करें प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह भी दोहराया कि जब से भाजपा की सरकार देश और प्रदेश में बननी शुरू हुई तभी से सड़कों का जल पूरे भारत में दिखाई दे रहा है