Ayodhya

भाई और बहन को बुआ ने घर से निकाला,खतौनी की जमीन पर कब्जा नहीं पा रहे पीड़ित

  • थाने से लेकर तहसील और एसपी का चक्कर लगा रहे पीड़ित,सभी न्याय के बजाय लगा रहे फटकार

अम्बेडकरनगर। वाह रे जिला और तहसील प्रशासन अपनी ही खतौनी की जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रहे भाई और बहन। विपक्षियों के दम के आगे वेबश हो गया है तहसील और पुलिस प्रशासन। पीड़ित भाई बहन खतौनी आदि का कागजात लेकर जिला तहसील थाना का चक्कर लगा रही है जहां न्याय के बदले दुदकार मिल रही है। उसका सामान विपक्षियों ने फेंक दिया। पुलिस कह रही है घर विपक्षी का है। उपजिलाधिकारी कह रहे है भाई बहन रैन बसेरा में रह ले। अब सवाल यह है कि जमीन इसकी है खतौनी में नाम इसका है तो घर दूसरे का कैसे सवाल खड़ा हो गया है। मामला जलालपुर तहसील के गांव कांदीपुर का है। गांव निवासी रामनवल कहार की मौत के बाद उनकी खतौनी एक मात्र पुत्र लालमन और अविवाहित बहन नीलम के नाम दर्ज है। गांव में इनकी बुवा रहती है जो इन लोगों की अनुपस्थिति में खेती आदि की देखभाल करती है। ये दोनों भाई बहन गैर प्रांत में रहकर रोजी रोटी कमाते है। बीते एक जनवरी को भाई बहन घर आए तो बुवा अपनी बहु और पुत्र के साथ इनको घर आदि से निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। इनकी खतौनी की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया। पीड़ित भाई बहन ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ उपजिलाधिकारी जलालपुर से किया । उक्त अधिकारियों ने इसकी जांच की लिए मालीपुर पुलीस और राजस्व निरीक्षक से करने को कहा किन्तु तीन दिन बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई। इधर भाई बहन अपनी शिकायत लेकर तहसील में बैठे हुए थे उधर विपक्षियों ने घर में रखा सामान घर से बाहर फेंक दिया। इस मामले की शिकायत जब मालीपुर थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा से की तो उन्होंने विपक्षी का प्रधानमंत्री आवास होने का हवाला देकर मदद से इनकार कर दिया। हां इतना जरूर कहा कि यदि विवाद होगा तो जेल भेज दूंगा। पीड़ित भाई बहन शाम तक उपजिलाधिकारी और तहसीलदार का इंतजार करते हुए मिले। यदि खतौनी में भाई बहन का नाम दर्ज है तो उसे दिलाया जाएगा। घर में सामान आदि नहीं रखवाया जा सकता है।यदि दोनों को रहने की जगह नहीं है तो वे रैन बसेरा में रह सकते है। पवन जायसवाल उपजिलाधिकारी जलालपुर जिस घर में भाई बहन रहते थे वह घर इसकी बुवा का है। दोनों को जबरदस्ती किसी के घर में नहीं घुसाया जा सकता है। आशुतोष शर्मा थानाध्यक्ष मालीपुर।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!