Ayodhya

भयंकर धूप को देखते सीओ ने लोगों को वितरित करवाए ओआरएस घोल शरबत

  • भयंकर धूप को देखते सीओ ने लोगों को वितरित करवाए ओआरएस घोल शरबत

जलालपुर।अंबेडकरनगर। बीते कई दिनों से हो रही भयंकर धूप और भीषण गर्मी से राहगीरों को निजात दिलाने के लिए सीओ के नेतृत्व मे जल व शरबत के साथ साथ ओआरएस का पैकेट को बाजारों में वितरित किया गया।कोतवाली गेट पर सीओ देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में कोतवाल संतोष कुमार सिंह, दुर्गेश सिंह समेत अन्य सिपाहियो ने राहगीरों को जल पिलाने का कार्यक्रम शुरू किया गया। गेट पर दो मटको में ठंडा जल रखा गया और राहगीरों को बोतल का पानी के साथ ओ आर एस का पैकेट वितरित किया गया। जल पिलाते समय सीओ देवेन्द्र कुमार ने कहा कि धूप से बचने के लिए सिर को अवश्य ढके। प्यास लगी हो या न लगी हो 15 से 20 मिनट के बाद दो घूंट पानी अवश्य पिए।इसी कड़ी में कटका पुलिस ने नेवरी बाजार पुल के पास, जैतपुर पुलिस ने नेवादा बाजार और मालीपुर पुलिस ने स्थानीय चौराहे पर जल प्याऊ की व्यवस्था की।उक्त सभी स्थानों पर मटका में जल भरकर रख दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!