Ayodhya

ब्लॉसम फील्ड ने खान क्रिकेट क्लब टीम को हराकर फाइनल मैच पर किया कब्जा

 

अम्बेडकरनगर। खान क्रिकेट क्लब झंझवा हंसवर व ब्लॉसम फील्ड टाण्डा के बीच फाइनल मैच का शानदार मुकाबला देखने को मिला। हिन्द बिल्डिंग मैटेरियल द्वारा नेहरू नगर में आयोजित केसीसी सीजन 6 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का टॉस ब्लॉसम फील्ड द्वारा जीत कर फील्डिंग करने का फैसला लिया गया। 8-8 ओवर के फाइनल मैच में खान क्रिकेट क्लब ने बैटिंग करते हुए 50 रनों के लक्ष्य रखा जिसके बाद ब्लॉसम फील्ड ने मात्र 5 ओवर 2 बॉल में लक्ष्य को पूरा कर 5 विकट से जीत हासिल किया। फाइनल मैच में सूचना न्यूज एडिटर आलम खान, सभासद मो.जाहिद छोटू, मन्नू, नवाब शाबरी, जमाल ठेकेदार, मिन्नतुल्लाह, राजन खान, रोज खान, राजू आदि द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई किया। केसीसी सीजन 6 नाइट क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मो.मुजीब ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लिया था। उक्त प्रतियोगिता में आरिफ खान, राजू भाई व दोस्त मोहम्मद ने शानदार अम्पायरिंग किया। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले मो. मुतब्बिर को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज देते हुए रेंजर साइकिल व पानी फिल्टर मशीन (आरओ) इनाम दिया गया। रनर टीम खान क्रिकेट क्लब झंझवा हंसवर को रनर ट्राफी व 8500 रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया तथा फाइनल विजयी टीम ब्लॉसम फील्ड के कप्तान अजीम को विजेय ट्राफी व 18500 रुपये नगद भेंट किया गया। उमैर गारमेंट की तरफ से विजेयता टीम के सभी सदस्यों की चांदी की कलम भेंट किया गया। केसीसी सीजन 6 को सम्पन्न कराने में मो.हसीब, जीशान, अल्तमश, मो.जमीर, शीरान, अराफात कामिल शोबी, पवन यादव, आरिफ बबलू आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!