Ayodhya

बैनामा धारक को गाली देने के मामले में आरोपियों के विरुद्ध एससी-एसटी का मुकदमा

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। बैनामा शुदा भूमि को देखने गए बैनामा धारक को जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज संग मारपीट करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर अंततः पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना जलालपुर क्षेत्र के कटका थाना अंतर्गत बीते सितंबर महीने की 27 तारीख को घटित हुई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित कमलेश कुमार ने बताया था कि उसके द्वारा खरीदी गई बैनामाशुदा भूमि को जब वह उक्त दिवस दोपहर में देखने गया था तो विरोधियों रामचंद्र गुप्ता, तारा देवी, कुलदीप आदि के द्वारा पुरानी रंजिश के चलते जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए दौड़ा लिया गया। पीड़ित के अनुसार जब वह भाग कर अपनी जमीन में गया तो तीनों लोगों द्वारा उसे वहीं जाकर जमकर मारा पीटा गया तथा घड़ी आदि को तोड़ते हुए पास में मौजूद बारह सौ रूपये को छीन लिया गया। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आई। आस-पास के लोगों के बीच बचाव हेतु पहुंचने पर किसी तरह से उसकी जान बच सकी। घटना की तहरीर पुलिस में देने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिस पर अगले दिन ही पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यवाही की मांग की गई किंतु पुलिस अधीक्षक द्वारा मुकदमा दर्ज करने की बजाय जांच हेतु आदेशित करने से आहत पीड़ित द्वारा न्यायालय की शरण लेते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक वर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच हेतु क्षेत्राधिकारी के पास भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!