Ayodhya

बेटे की पिटाई से घायल मां की हालत गंभीर

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। बेटे ने की अपनी मां की जमकर पिटाई, पिटाई में घायल मां की दो पसली टूट गई, पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी मुघुना देवी पत्नी स्व. शिवमूरत यादव पहराजपुर बिहरोजपुर थाना कोतवाली टाण्डा का स्थायी निवासी हूं। मेरी बेटी निर्मला पत्नी लल्ला यादव जो कि मेरे साथ ही अपने मायके में रहती हैं। बीते दिनों रात करीब 8 बजे मेरी बेटी को उनके बेटे राजकरन पुत्र लल्ला यादव निवासी पहराजपुर बिहरोजपुर थाना कोतवाली टाण्डा ने अपने घर मे लात घूंसे लाठी डंडा से जमीन पर पटक-पटक कर गाली गुप्ता देते हुए मारा पीटा हल्ला-गोहार पर आस-पास के लोगो ने बीच बचाव किया तो राजकरन जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया मार पीट मे मेरी बेटी की दो पसली टूट गयी है। मैने आस-पास के लोगो की मदद से अपने बेटी निर्मला को पीजीआई में भर्ती कराया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!