बेटी को ससुराल से भगाने वाले युवक और मदद में पिता व भाई पर केस
अंबेडकरनगर। ससुराल से बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक और भगाने में मदद करने वाले पिता और भाई के विरुद्ध अदालत के आदेश पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण अकबरपुर कोतवाली के एक गांव की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती का बीते 25 अप्रैल 24 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह वेवाना थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। कुछ दिन बाद उसकी पुत्री अपने प्रेमी सूरज विश्वकर्मा के साथ कही भाग गई। इसकी सूचना बेटी की सास ने फोन पर दी और कहा कि वह आभूषण और नगदी लेकर फरार हुई है। जब इस बारे में पता किया गया तो पता चला कि बेटी को सूरज विश्वकर्मा के साथ भगाने में उसका पिता और भाई ने सहयोग किया है। इस बारे में तहरीर कोतवाली पुलिस को दिया गया था किंतु मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। पंजीकृत डाक से इस घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई किंतु पुलिस अधीक्षक भी सुनवाई नहीं किए। माननीय अदालत में दायर याचिका में न्यायाधीश ने अकबरपुर कोतवाली को उक्त आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही का आदेश दिया था।अदालत के आदेश पर पुलिस ने सूरज विश्वकर्मा और उसके भाई तथा पिता के विरूद्ध अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।