बेटी को गाली देने व मारपीट के मामले में पुलिस की कार्यवाही शुरू

जलालपुर,अंबेडकरनगर। बेटी से गाली-गलौज कर मारपीट करने के मामले में उसकी मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जलालपुर कोतवाली अंतर्गत मीरापुर गांव निवासिनी महिला तजिबुल निशा ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि बीते गुरुवार की सुबह 7ः30 बजे गांव के ही नसीब पुत्र मोहम्मद तौफीक के द्वारा महिला की पुत्री को अकारण ही गाली देने लगा। जब उसके द्वारा गाली-गलौज का विरोध किया गया तो आरोपी नसीब ने उस पर लाठी से वार किया जिससे उसके शरीर में काफी अंदरूनी चोटे आई। हल्ला गुहार सुनकर आस-पास के लोगों के इकट्ठा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। घटना से भयभीत महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।