बेटी के साथ अश्लील हरकत मामले में आरोपियों के विरुद्ध एसपी से की कार्यवाही की मांग

अंबेडकर नगर ।थाना अकबरपुर क्षेत्र के गोविंद गणेशपुर निवासी एक महिला ने उसकी बेटी के साथ दो लोगों द्वारा अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है। महिला ने दिए शिकायती पत्र में कहा है कि वह गरीब और मजबूरी करके परिवार का जीवन यापन कर रही है। गत 22 अप्रैल को उसकी बेटी कमरे पर थी, इसी दौरान गांव के ही दो लोग आए और कमरे में घुसकर अश्लील हरकत करना शुरू कर दिए। इस दौरान वह और उसके अन्य बच्चे नहीं थे। इस बीच बच्चों के साथ कमरे पर पहुंची और इन लोगों की हरकत के दौरान शोर मचाय और पकड़ने का भी प्रयास किए लेकिन उक्त आरोपी वहां से भाग निकले। घटना से जुड़े कुछ वीडियो मेरे पास हैं। पीड़ित महिला ने कहा है कि उसके द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पर दिया गया और थाने में तहरीर भी दी है किंतु गंभीरता से नहीं लिया गया। पीड़ित महिला ने मामले की जांच करा कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।