बुल्डोजर से ढहाये मकान से प्रभावित परिवार की बिटिया अनन्या की पढ़ाई का जिम्मा उठायेंगे सपा नेता सिद्धार्थ

अंबेडकरनगर। घर पर बुलडोजर चलने के बीच अपनी कॉपी किताब को सुरक्षित निकालकर भागने का वीडियो वायरल होने के चलते चर्चा में आई नहीं बिटिया अनन्या की मद्द के लिए सपा नेता सिद्धार्थ मिश्र ने बड़ी पहल की है। उन्होंने उसकी पीजी तक की पढ़ाई का पूरा जिम्मा ले लिया है। परिजनों को भेजे संदेश में कहा कि उनका यह निर्णय बिटिया के हौसलों को सलाम भर है। एक दिन पहले ही जलालपुर तहसील के अजईपुर गाँव में राम मिलन यादव के घर को तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया। इसी बीच कक्षा एक की छात्रा अनन्या घर से अपनी किताब कॉपी को निकालकर सीने से चिपकाए हुए बचाकर भागती दिखी। पढ़ाई को लेकर मासूम बिटिया का यह जज्बा वीडियो और फोटो के माध्यम से हर किसी को भावुक कर गया। उसके जज्बे और साहस को पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है। पढ़ाई को लेकर बिटिया के हौसले से प्रभावित होकर सपा नेता सिद्धार्थ मिश्र ने बिटिया की परास्नातक की पढ़ाई तक का पूरा खर्च वहन करने का संकल्प लिया है। सपा नेता ने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है। बेटियों की सुरक्षा उनकी पढ़ाई से कोई सरोकार नहीं है। निजी कार्यों से प्रदेश के बाहर मौजूद सपा नेता ने बिटिया के परिजनों को संदेश भेज कहा है कि उन्हें अब बिटिया की पढ़ाई को लेकर कोई फिक्र करने की जरूरत नहीं ह। वह जल्द ही जलालपुर पहुंचकर बिटिया से मुलाकात करेंगे। बिटिया को इतना योग्य बनाया जाएगा कि वह भी आगे चलकर सुखमय जीवन के साथ सरकार और प्रशासन के अन्याय के खिलाफ मजबूती से बोल सके। पीड़ितों को न्याय दिलाने में मद्दगार हो सके। सपा नेता ने कहा कि वह गांव पहुंचकर बिटिया को सम्मानित भी करेंगे। मांग किया कि प्रशासन को भी बिटिया को सम्मानित करना चाहिए। बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बिटिया के उत्साह को सराहा है और उसका उत्साहवर्धन किया है।