बुलेट और ट्रक की भिड़न्त में युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के मालीपुर-जलालपुर मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से एक बाइक सवार भिड़ गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना बीते रात को भदोही गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास घटित हुई। सड़क हादसा में युवक की मौत की सूचना घर मिलते ही कोहराम मच गया। रविवार की रात 11 बजे के करीब मालीपुर से पेट्रोल पंप की तरफ बाइक से जा रहे एक युवक सड़क के किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गया जिससे युवक के सिर में गंभीर चोटे आ गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज हेतु एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भेजा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल युवक की पहचान बृजेश कुमार यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी थाना अंतर्गत ग्राम गुवावा जमालपुर के रूप में हुई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जिला चिकित्सालय पर इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक को थाना लय गया है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।