बुनकर नेता और सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाये जल प्याऊ शिविर

-
बुनकर नेता और सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाये जल प्याऊ शिविर
टांडा ,अम्बेडकरनगर |कई दिनों से तापमान में तेज़ी से हो रही वृद्धि के कारण भीषण गर्मी होने लगी है। मौसम विभाग ने भी दोपहर में घरों में रहने का निर्देश जारी किया है। औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा में आवश्यक कार्यों से आने जाने वालों के लिए ठण्डा पानी मिलना सपना सा दिखाई दे रहा है।प्यास से परेशान लोग बन्द बोतल खरीदने पर मजबूर है। ऐसे में बुनकर नेता व समाजसेवी डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी द्वारा हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के साथ मिलकर जुबैर चौराहा व बस स्टेशन के बीच जल प्याऊ शिविर लगया है जहां राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था किया गया है।
टांडा नगर में बुनकर नेता और सामाजिक कार्यकर्ता ने लगाया जल प्याऊ शिविर
अम्बेडकरनगरः कई दिनों से तापमान में तेज़ी से हो रही वृद्धि के कारण भीषण गर्मी होने लगी है। मौसम विभाग ने भी दोपहर में घरों में रहने का निर्देश जारी किया है। औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा में आवश्यक कार्यों से आने जाने वालों के लिए ठण्डा पानी मिलना सपना सा दिखाई दे रहा है।प्यास से परेशान लोग बन्द बोतल खरीदने पर मजबूर है। ऐसे में बुनकर नेता व समाजसेवी डॉक्टर इश्तियाक अहमद अंसारी द्वारा हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के साथ मिलकर जुबैर चौराहा व बस स्टेशन के बीच जल प्याऊ शिविर लगया है जहां राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था किया गया है।