Ayodhya

बिजली सामान चोरी का पुलिस ने लिखा मुकदमा

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। बाहर रखे बिजली के सामानों को अज्ञात चोरों द्वारा उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की पीड़ित अरविन्द तिवारी पुत्र नन्द कुमार तिवारी निवासी भैरोपुर थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या का स्थायी निवासी है। पीड़ित नाऊनगर थाना बसखारी में अपनी फर्म जय मां दुर्गा कान्स्ट्रक्शन के द्वारा विद्युत विभाग में रिकन्डेक्टिंग का कार्य करते है। उक्त फर्म द्वारा नाऊनगर थाना बसखारी पर वीजल वायर लगभग 4 किमी व 50 एमएम केवल लगभग 350 मीटर व 25 एमएम केवल 300 मीटर सामान किराये पर कमरा मकान मालिक राजेश उपाध्याय पुत्र रामजीत उपाध्याय से किराये पर कमरा लेकर उक्त समाना बाहर रखा था। बीते दिनों समय लगभग 12.30 बजे अज्ञात चोरो द्वारा मारुति ओमनी गाड़ी से आकर उक्त फर्म का समान चोरी से न्योरी की तरफ लेकर भाग गये। उक्त समान चोरी करने व करण्ट की आवाज होने पर मकान मालिक राजेश उपाध्यय पुत्र रामजीत आकार देखे तो उक्त समान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लाद कर लेकर भाग गये। मकान मालिक ने तुरंत 112 पर पुलिस फोन किया 112 पुलिस आयी प्रार्थी को उक्त घटना की जनकारी फोन से होने पर प्रार्थी सुबह अपने उक्त फर्म पर आया प्रार्थी का लगभग 2,50,000 का समान चोरी प्रार्थी की काफी क्षति हुई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!