बिजली चोरी पकड़े गए दबंगों ने टीम के जेई समेत कर्मचारियों को पीटा, मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर। चेकिंग करने गई बिजली टीम पर चोरी से बाईपास कर बिजली का उपयोग करने वाले दबंग आरोपियों ने हमला कर दिया। मोबाइल छीन लिया और टीम के सदस्य अवर अभियंता समेत अन्य को कई घंटा तक पिटाई कर बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी बंधकों को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया। छीनी गई मोबाइल वापस कराई। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने 6 आरोपी के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, बलवा, एस सी एस टी मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना जैतपुर थाना के शिवपाल गांव की है। प्राप्त शिकायत में अवर अभियंता रोहित कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार ने जैतपुर पुलिस को बताया कि वह नेवादा बिजली उपकेन्द्र पर अवर अभियंता पद पर तैनात है। सोमवार लगभग एक बजे वह अपने सहयोगी राजीव कुमार सिंह पुत्र महेंद्र कुमार सिंह, आलोक सिंह पुत्र शेषनाथ सिंह, अंकुर पुत्र सुरेन्द्र कुमार, सुमित यादव पुत्र सूर्यबली तथा शहरे आलम पुत्र अब्बास अली के साथ राजस्व वसूली, चोरी , संयोजन विच्छेदन हेतु शिवपाल गांव में गया था। उपभोक्ताओं के कनेक्शन की जांच करते हुए टीम दीपक कुमार सिंह पुत्र तेजेंद्र सिंह के घर पहुंचे।देखा कि एक युवक मीटर के बगल लगे केवल को उतार रहा था।जब चोरी से बिजली का उपयोग का वीडियो बनाया जाने लगा और चेकिंग की जाने लगी तो विपक्षी जांच से रोकने लगा।विपक्षी ने कृष्ण कुमार सिंह पुत्र अरविंद सिंह, अजय, अरविंद और विनोद पुत्र चंद्रमोल सिंह, अनिरुद्ध सिंह पुत्र तेजेंद्र सिंह आदि को बुला लिया।उक्त लोगों ने जाति सूचक गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा और लात घुसो से पिटाई शुरू कर दिया। टीम के सभी सदस्यो की मोबाइल छीन लिया गया और बंधक बना लिया गया।इतना ही नहीं हत्या का प्रयास करते हुए गला को रस्सी से कस कर बांध दिया गया। पूरे टीम के सदस्यों के साथ घंटों तक मारपीट की गई।और यह धमकी दी गई कि यदि पुलिस से शिकायत किया तो सभी की हत्या कर दी जाएगी। पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर 6 आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।