Ayodhya

बाल गोपाल एकेडमी के संरक्षक नीरज मौर्य ने रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया अपना जन्मदिन

  • बाल गोपाल एकेडमी के संरक्षक नीरज मौर्य ने रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया अपना जन्मदिन

अंबेडकरनगर जिले के अंतर्गत ग्रामसभा सिपाह में स्थित बाल गोपाल निशुल्क शिक्षण एकेडमी के बैनर तले बृहद रक्तदान शिविर आयोजित कर व पौधारोपण कर मनाया गया जन्मदिन। इस बृहद रक्तदान शिविर के आयोजक समाजसेवी नीरज मौर्य और अध्यक्षता बाल गोपाल निशुल्क शिक्षण एकेडमी के अध्यक्ष दिव्यांग निलेश यादव ने किया।

अवगत हो नीरज मौर्य आलापुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर महुवर(डिहवा)निवासी पूर्व प्रधान राजपत मौर्य के पौत्र व मुन्ना मौर्य के सुपुत्र है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में युवान फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में आदर्श मानव सेवा संस्थान के प्रबंधक रमेश मौर्य के साथ समाज में सेवा कार्य हेतु पहचान रखने वाले समाजसेवी रेहान वरकाती, मो.जाहिद सुहेल रहे.

मुख्य सहयोगी के रूप में महंत शालिकराम गिरी रहे,इस रक्तदान शिविर में कुल 25 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमे 16 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया,जिसमें संजय दूबे,प्रवीण कुमार यादव,पवन सोनी,विकास,अभिषेक पटेल,चंद्रशेखर निक्कू,अर्जुन,निशांत,सोनू मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य,अंबिका प्रसाद,घनश्याम,अमरनाथ यादव,भालचंद,वीरेंद्र यादव,रवि पाल ने रक्त देकर समाज की सेवा करने का संकल्प लिया।

तत्पश्चात समाजसेवी नीरज मौर्य ने जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण किया और केक भी काटा मौके पर उपस्थित समाजसेवी रमेश मौर्य ने सम्राट अशोक महान का स्मृति चिन्ह भेंट कर जन्मदिन की बधाई दिया, मौके पर क्षेत्र के सम्मानित प्रधान दीपक मौर्य भी पहुंचकर नीरज मौर्य को जन्मदिन की बधाई दिए, मौके पर अफसर अली, पत्रकार सुनील कुमार गोंड, दुष्यंत यादव, दिलीप सिंह,शैलेंद्र मिश्रा, आलोक यादव,दयाशंकर यादव, समाजसेवी आलोक वर्मा भी पहुंचकर नीरज मौर्य को जन्मदिन की बधाई दिए।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!