Ayodhya

बार जलालपुर अधिवक्ताओं ने कानून मंत्री को भेजा ज्ञापन

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। जलालपुर बार एसोसिएशन के बैनर तले बार काउंसिल के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा व मंत्री जगदीश यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर एडवोकेट अमेंडमेंट बिल वापस लेने की मांग की। भारत सरकार के विधि मंत्री को संबोधित इस ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया गया। ज्ञापन के प्रमुख बिंदुओं में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने, बार काउंसिल के लोकतांत्रिक स्वरूप को बरकरार रखने, विधिक स्टांप की बिक्री से हुई आय का दो प्रतिशत अधिवक्ता कल्याण पर खर्च करने, अधिवक्ताओं हेतु 10 लाख का मेडिक्लेम व मृत्यु होने की दशा में 10 लाख रुपए की बीमा राशि तथा एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 को पूर्णतः निरस्त करने की मांग शामिल है। बीते 20 फरवरी को ही बैठक के अनुक्रम में ज्ञापन देने के उपरांत अधिवक्ताओं ने उपरोक्त मांगों की पूरा न होने की दशा में अधिवक्ताओं ने संघर्ष जारी रखने की बात कही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!