Ayodhya

बायोमैट्रिक मशीन में अंगूठा लगवाकर मंसूरपुर के कोटेदार पर उपभोक्ताओं को दौड़ाने का आरोप

 

अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील के न्याय पंचायत मालीपुर के ग्राम पंचायत मंसूरपुर में राशन वितरण प्रणाली ध्वस्त हो गई है। यहां पहले बायोमैट्रिक लगाने के लिए दौड़ना पड़ता है उसके बाद राशन लेने के लिए कोटेदार का मनुहार करना पड़ता है। इसके बावजूद राशन देने में आना-कानी की जाती है। ऊपर से प्रति यूनिट एक किलोग्राम गेहूं चावल की कटौती की जाती है। उपभोक्ता शकुंतला, रोमी, विपुल, राधा देवी आदि ने बताया कि कोटेदार पहले बायोमैट्रिक के लिए दौड़ता है। ई-पास मशीन पर बायोमैट्रिक लगाने के बाद कोटेदार राशन देने में आना कानी करता है। आज दूंगा कल आने परसो मिलेगा यही कहकर लौटाता है। सरकार द्वारा जारी शासनादेश के तहत प्रत्येक कार्ड धारक को प्रति यूनिट 5 किलो राशन मुफ्त देना है। किंतु कोटेदार द्वारा राशन वितरण के समय प्रति यूनिट एक किलो राशन की कटौती कर लिए जाते है। कटौती क्यों की जा रही है पूछने पर राशन नहीं देने की धमकी दी जाति है। कुछ दिन पूर्व केवाईसी फीड करने के नाम पर उक्त कोटेदार द्वारा प्रत्येक उपभोक्ता से 50 से 100 रूपये तक उगाही की गई है। यही हाल ताहापुर कोटेदार का भी है। दीप पर्व दीपावली का त्यौहार है। यहां राशन वितरण एजे तक नहीं किया गया। क्या एक दिन में सैकड़ो उपभोक्ताओं को राशन वितरण किया जा सकता है सवाल उठना लाजिमी है। पूर्ति निरीक्षक राम सकल ने बताया जांच की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!