Ayodhya

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा की अलख जगाया-राममर्ति वर्मा

 

बसखारी,अम्बेडकरनगर। देश भर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई जा रही है। स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालयों में बाबा साहब को नमन किया गया। भारत के पहले कानून मंत्री और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद किया गया। जिले की ग्राम पंचायत बेला परसा,देवहट,मसड़ा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर नव युवक समिति बेला परसा के जयश्री और अन्य लोगों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा रहे। विधायक राम मूर्ति वर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर ने समाज में शिक्षा के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि बाबा साहब का योगदान सभी जाति और धर्म के लिए है। उनके बनाए संविधान ने सभी को समानता और स्वतंत्रता का अधिकार दिया। उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करना आज की आवश्यकता है, ताकि हम एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें। कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने भी बाबा साहब के जीवन और उसके विचार को लोगों को बताया। इस दौरान विधान सभा अध्यक्ष संदीप यादव, अवधेश,राम रुप, हिमांशू,प्रवीन, सचिन, मंजीत,रावत, के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!