Ayodhya

बाबा बरुआ दास पीजी कॉलेज भूगोल विभाग के छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण किया

 

अंबेडकरनगर। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित बाबा बरुआ दास पी जी कॉलेज परूईया आश्रम के भूगोल विभाग के परास्नातक छात्र अंकित कुमार पुत्र राम बेचन एवं पूर्व छात्रा लवली सिंह पुत्री शुभम ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट 2025) उत्तीर्ण कर अपने प्रतिभा और परिश्रम का शानदार प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है बल्कि विभाग के कुशल मार्गदर्शन और उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा का भी प्रमाण है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर परेश कुमार पांडेय ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह सफलता न केवल संस्थान के लिए गर्व की बात है बल्कि यह शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। नेट परीक्षा उत्तीर्ण इन छात्रों ने भूगोल विभाग के प्राध्यापको द्वारा संचालित आधुनिक स्मार्ट क्लास युक्त अध्यापन प्रणाली को सहायक बताया जिससे उनमें विषय के प्रति रुचि बढ़ी और विभाग के प्राध्यापको डॉ शंभूनाथ प्रजापति डॉ गुंजन सिंह, डॉ आलोक यादव ,डॉ विवेक शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन से उन्हें यह उपलब्धि प्राप्त हुई। समस्त विद्यार्थी इस सफलता से अत्यंत प्रसन्न हैं। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार यादव ने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि न केवल उनके निरंतर परिश्रम का प्रमाण है बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की है किभविष्य में भी छात्र-छात्राएं इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!