Ayodhya

बाबा झारखंड धाम के मुख्य गेट पर लगाए बसपा के झंडा को प्रशासन ने उतरवाया

 

अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना के बरौली आशानंदपुर गांव में स्थित क्षेत्र के आस्था, विश्वास तथा श्रद्धा का केंद्र बाबा झारखंड धाम के मुख्य गेट पर एक पार्टी का झंडा लगा देख ग्रामीण नाराज हो गए। पुलिस और प्रशासन को सूचना देकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने पार्टी का झंडा उतार धर्म पताका फहरा दिया। गौरतलब हो कि बरौली आशानंदपुर गांव में पीपल के वृक्ष के कोटर में बाबा भोलेनाथ प्रकट हुए हैं। यहां सावन माह महाशिव रात्रि पर्व के साथ ही सोमवार और शनिवार को स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ ही दूर दराज के हजारों श्रद्धालुओं दर्शन पूजन के लिए आते है। अति प्राचीन शिवलिंग होने तथा हजारों श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के कारण प्रदेश की भाजपा सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर इसका सौंदर्यीकरण कराया है।इसी सौंदर्यीकरण में मुख्य गेट का निर्माण किया गया था।इस मुख्य गेट पर श्रद्धालुओं ने धर्म पताका फहराया था।दो दिन पहले अराजक तत्वों ने धर्म पताका के ऊपर बसपा का नीला झंडा लगा दिया। बसपा का झंडा बाबा झारखंड धाम के मुख्य गेट पर लगने की सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं ने प्रशासन को सूचना दी और मौके पर पहुंच कर बसपा का झंडा उतार दिया और धर्म पताका फहरा दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!