बाजार से लेकर खेतों में छुट्टा जानवरों का ताण्डव,फसलों को बचाने में डण्डा पटकने को मजबूर अन्नदाता
जलालपुर,अंबेडकरनगर। बाजार से लेकर गांव तक धमाचौकड़ी मचाकर फसलों का नुकसान कर रहे बेसहारा गोवंश किसानों के लिए आफत बन गए है। यह हाल तब है जब सरकार ने इन्हें पकड़ कर पशुआश्रय भेजवाने का आदेश जारी किया है। इतना ही नहीं इनके स्थाई निवास के लिए पशुआश्रय का निर्माण कराया गया है। गौरतलब हो कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालते ही गोवंश वध पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया। इस धंधे से जुड़े सैकड़ो पशु तस्करों के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें जेल की राह दिखा दिया है। गोवंशो को वध कर उनका मांस, खाल आदि का व्यवसाय करने वाले गैंग के विरुद्ध गैंगस्टर समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी कमर तोड़ दी गई। किसान दुधारू गाय से जन्म ले रहे गोवंश को छुट्टा छोड़ देते है जो बाजार से लेकर गांव तक किसानों के फसलों के दुश्मन बन गए है। वर्तमान समय में मालीपुर बाजार से लेकर चौराहे तक एक दर्जन से अधिक और हासिमपुर, जिंदासपुर, रूधौली माफी, कुलहिया पट्टी समेत अन्य गांवों में सैकड़ो की संख्या में मौजूद गोवंश किसानों के लिए आफत बन गए है। किसान अपने फसलों को बचाने के लिए खेतों में डंडा लेकर खड़ा है। गावों और बाजारों में मौजूद गोवंशो को पकड़कर पशुआश्रय भेजने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सफाईकर्मियों के साथ अन्य की टीम गठित की गई है। इसके बाद किसानों द्वारा दी गई सूचना पर टीम गांव पहुंच गोवंश को पकड़ कर पशुआश्रय भेज रही है। बृजेश तिवारी एडीओ पंचायत जलालपुर।