बाउंड्रीवाल निर्माण के दौरान महिला की धुनाई, मामला दर्ज
अम्बेडकरनगर। बाउंड्रीवाल के निर्माण के बीच महिला के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने वाले 7 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना जहांगीरगंज थाना के नेवारी दूराजपुर बिरितीया का है। गांव निवासिनी रेशमा पत्नी जगन्नाथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बाउंड्रीवाल का निर्माण करा रही है। इसी दौरान 8 जनवरी को अपरान्ह 12ः15 बजे के करीब गांव के ही राजेश, राजकुमार पुत्रगण बल्ली, शिवकुमार पुत्र राजेश, शिवांगी पत्नी राजेश, चंद्रमा पत्नी राजकुमार, पत्नी राजेश और पूनम पत्नी रविन्द्र ने भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए ईंट लाठी डंडा से पिटाई शुरू कर दिया। पिटाई से वह घायल हो गई। हल्ला गुहार सुन जबतक अन्य लोग बीच बचाव को आते रूबी पत्नी सुरेन्द्र जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।