Ayodhya

बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ युवती के साथ छेड़खानी व अपहरण का मुकदमा, दो गिरफ्तार

 

अंबेडकरनगर। काम करके घर जा रही युवती के साथ छेड़खानी कर अपहरण करने वाले तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाश के विरुद्ध जलालपुर कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना बीते 26 फरवरी की रात को घटित हुई थी। जलालपुर कोतवाली के एक गांव की युवती जलालपुर कस्बा स्थित एक दुकान पर नौकरी करती है। बीते 26 फरवरी की रात को वह दुकान से नौकरी खत्म कर वापस साईकिल से घर जा रही थी। जब वह मालीपुर रोड स्थित सुनसान जगह पर पहुंची पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंच गए। पीछे बैठे दो बदमाश बाइक से उतर उसके बाद अश्लील हरकत करने लगे। बोले क्यों साइकिल से जा रहे हो बाइक से घर पहुंचा देता हूं। युवती तीनों बदमाश की हरकत देख भयभीत हो गई और विरोध शुरू कर दिया। इसी दौरान तीनों बदमाश उसे उठा कर अपहरण करने का प्रयास शुरू कर दिया। युवती के चिल्लाने और गुहार पर कई राहगीर मदद के लिए रुक गए। युवती के इज्जत पर हाथ डालने और अपहरण करने वाले बदमाश को पकड़ने का प्रयास करने लगे। इस दौरान दो बदमाश भागने में सफल रहे किन्तु एक बदमाश को राजगीरों ने दबोच लिया और घटना में प्रयुक्त बाइक पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाश और बाइक को कोतवाली ले गई। रात में ही पकड़े गए बदमाश के बताने पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दिया और एक अन्य बदमाश को पकड़ लिया। युवती ने बताया कि तीनों बदमाशों को वह जानती नहीं है। अब घर आने जाने में डर लग रहा है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तीसरे बदमाश की धर पकड़ के लिए पुलिस टीम लगी है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!