बाइक व साइकिल की भिड़ंत में घायल छात्र की मौत,परिजनों में कोहराम
-
बाइक व साइकिल की भिड़ंत में घायल छात्र की मौत,परिजनों में कोहराम
अंबेडकरनगर। थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत विद्यालय से साइकिल से घर जा रहे छात्र की विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही मोटर साइकिल से आमने-सामने की हुई टक्कर में छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। दर्दनाक हादसे में मृत छात्र घर का एकमात्र चिराग था जो आज बुझ गया।
स्थानीय चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर से कक्षा 12 का छात्र दोपहर लगभग 1ः30 बजे साइकिल से घर जा रहा था रास्ते में जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर एक मोटर साइकिल पर दो लोग बहुत तेज गति से राजेसुल्तानपुर की तरफ जा रहे थे। अनियंत्रित मोटर साइकिल छात्र को आमने-सामने से जोरदार टक्कर मार दिया छात्र सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोटे आ गई उसके मुंह और नाक से खून आने लगा।
मोटर साइकिल सवार भी जख्मी हुए लेकिन दोनों मोटर साइकिल छोड़कर फरार हो गये। मौके पर जुटी भीड़ द्वारा घटना की सूचना विद्यालय एवं डायल 112 और 108 को फोन पर किया गया परन्तु डायल 112 व 108 के पहुंचने से पहले ही विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा छात्र को लादकर पदुमपुर में स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया।
डाक्टर द्वारा छात्र की हालत गंभीर बताने पर तत्काल लोग अतरौलिया उपचार के लिए पहुंचे जहां डॉक्टर ने छात्र का चेकअप करने पर उसे मृत घोषित कर दिया। विद्यालय के कर्मचारी हतप्रभ रह गए कर्मचारियों का प्रयास सफल नहीं हो सका। सूचना मिलने पर मृतक छात्र दीपांशु सिंह पुत्र प्रदीप सिंह उम्र लगभग 17 वर्ष निवासी ग्राम जोतपुर जोलहापुर थाना जहांगीरगंज के परिजन मौके पर पहुंचे और अपनी इकलौती संतान को मृत देखकर बदहवास हो गए। मृतक छात्र अपने मां-बाप और परिवार का इकलौती संतान था।
छात्र की दर्दनाक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुर्घटना करने वाली मोटर साइकिल मौके से पुलिस ने बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया है वही मृतक के परिजन थाने पर तहरीर देने पहुंचे हैं थानाध्यक्ष ने बताया तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।