Ayodhya
बाइक चोरी के सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

अंबेडकरनगर। पुराने तहसील तिराहा पर खड़ी बाइक की हुई चोरी के मामले में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। अयोध्या जनपद के मजानिया मांझा बाराहाटा निवासी संजय कुमार पुत्र राम दुलारे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 8 अप्रैल की शाम लगभग 7.30 बजे बाइक खड़ी कर तहसील स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गया था। जब वापस लौटा तो बाइक वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन किया किंतु कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज आदि से चोर की तलाश की जा रही है।